home page

नालियों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं : ए.के. शर्मा

 | 
नालियों के ऊपर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं : ए.के. शर्मा


लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सभी नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में नाले-नालियों के ऊपर किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं। कहीं से भी जलभराव, नाले और नालियों के ओवरफ्लो होने की शिकायत न मिले, जहां पर भी जलभराव व फ्लडिंग की समस्या उत्पन्न हो, तत्काल इसकी जानकारी डीसीसीसी और टोल फ्री नं0 1533 के माध्यम से मुख्यालय को अवगत कराएंं। साथ ही सभी निकाय सुबह 05 बजे से 08 बजे के बीच होने वाली नियमित सफ़ाई, नाले-नालियों की सफाई उपरान्त सिल्ट व कूड़ा उठान, जलभराव एवं फ्लडिंग पर विशेष ध्यान देंगे। बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी न हो, इसकी सभी चिंता करें।

ये बातें नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि निकायों के जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, विधायकों का भी सहयोग लें, जिससे कि समस्या का शीघ्र निस्तारण हो सके।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने बुधवार को जल निगम के फील्ड हॉस्टल में 'सम्भव' पोर्टल के माध्यम से राज्यस्तरीय जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नागरिकों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने सभी सफाई निरीक्षको को निर्देशित किया कि बाज़ारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों व वेंडरों को अनिवार्य रूप से कूड़ादान रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, जिससे कूड़ा इधर-उधर फेंकने के बजाय लोग कूड़ेदान का प्रयोग करें।

उन्होंने 20 जुलाई को बृहद वृक्षारोपण के दिन निकायों में होने वाले पौधरोपण की सभी तैयारियां पहले से ही कर लें। सभी गंदे स्थानों को साफ कर वहां पर योजनाबद्ध तरीके से किसी न किसी थीम पर पौधरोपण कराएं। निकायों के पौधरोपण लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन महोत्सव को गंभीरता से लें। नागरिकों के क़्वालिटी ऑफ़ लाइफ के लिए यह कार्य बहुत जरूरी है।

मंत्री श्री शर्मा ने 'सम्भव' के तहत निकाय स्तर पर होने वाली जनसुनवाई को गंभीरता से पुनः शुरू करने के निर्देश दिए, जिससे शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो सके। कहा कि निकायों द्वारा कराये जा रहे अच्छे कार्यों का सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।

नगर विकास मंत्री ने 'सम्भव' पोर्टल में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त 13 गंभीर शिकायतों का जनसुनवाई के दौरान मौके पर निस्तारण कराया। जनसुनवाई में अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला के घर का पेयजल कनेक्शन काटने और 06 माह के बाद भी उसे न जोड़ने पर आईजीआरएस में की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री शर्मा ने नगर आयुक्त को उनका कनेक्शन तुरंत जुड़वाने के निर्देश दिए। लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर-13 स्थित मधुवन पार्क एवम् पीपल वाले पार्क में दबंगों द्वारा कब्जे की शिकायत पर मंत्री श्री शर्मा ने इसका तत्काल निस्तारण कराते हुए पार्क के गेट का ताला खुलवाया गया। साथ ही स्थानीय कब्ज़ाधारकों द्वारा भविष्य में ऐसा करने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

इसी प्रकार वाराणसी, आगरा, झांसी, गोरखपुर नगर निगमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया। जनसुनवाई के दौरान सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, विशेष सचिव, अपर निदेशक मौजूद थे तथा सभी नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी वर्चुअली प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश