home page

संभल में रंग एकादशी का पर्व शांति के साथ मनाया गया, चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स रही तैनात

 | 
संभल में रंग एकादशी का पर्व शांति के साथ मनाया गया, चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स रही तैनात


मुरादाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में सोमवार को रंग एकादशी का पर्व शांति के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली की जहां एकादशी की शोभायात्राएं निकली वहीं शांति के साथ शोक का रंग जगह.जगह खेला गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पूर्ण कुशलता, शांति और उल्लास के साथ लोगों ने एकादशी का रंग खेला।

सोमवार को संभल की सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित जामा मस्जिद से 20 कदम की दूरी पर बच्चे एकादशी का रंग खेलते दिखाई दे रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पीएसी और आरआरएफ के अलावा कई थानों की पुलिस तैनात है।

इसके अलावा ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने इस मौके पर निकाली जाने वाली चौपाई यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।

संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सोमवार को रंग एकादशी का त्यौहार संभल में सभी जगह पूर्ण शांतिपूर्ण सम्पंन हुआ। हर्षाेल्लास से लेागों ने एकादशी के पर्व मनाया। पूर्ण कुशलता और उल्लास के साथ लोगों ने रंग खेला।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल