वाराणसी नगर निगम की दुकानों से तीन माह में प्राप्त हुआ रिकार्ड किराया

ऑनलाइन व्यवस्था होने से दुकानदारों को किराया जमा करने में हुई आसानी
वाराणसी,06 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम, वाराणसी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अप्रैल से जून , तीन माह में नगर निगम की दुकानों से रिकार्ड किराये की वसूली की है। तीन माह में यह वसूली रु0 1.07 करोड़ की हुई है, जबकि पिछले वर्ष इन्ही तीन महिनों में 15.42 लाख रूपए किराया जमा हुआ था। नगर निगम के अफसरों के अनुसार अधिक किराया जमा करने का मुख्य कारण, महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने माह सितम्बर, 2024 में नगर निगम के सभी 1734 दुकानों में किराया जमा करने के लिए क्यू0आर0 कोड लगाया था, जिसके माध्यम से दुकानदार अपने घर बैठे ही प्रतिमाह अपने दुकान का किराया जमा कर सकते हैं। इसी क्यू0आर0 कोड के माध्यम से सभी दुकानदारों के द्वारा नियमित प्रतिमाह अपने दुकान का किराया जमा किया जा रहा है। आंकड़ो पर नजर डालें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूरे 12 महीनों में मात्र कुल 2.71 करोड़ रूपए किराया जमा किया गया था, जबकि इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसी के आधार पर किराया प्राप्त करने में काफी वृद्धि होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी