राष्ट्रीय सनातन संघ ने की सनातन बोर्ड के गठन की मांग
स्वामी विवेकानंद और महर्षि योगी के जन्मदिन को सनातन दिवस घोषित किया जाये
लखनऊ,07 दिसम्बर (हि.स.)। देश में डबल इंजन की सरकार हैं। पूरे देश में सनातन की लहर है, हर एक व्यक्ति चाहता है कि सनातन को मजबूत किया जाये। इसके लिए सनातन बोर्ड का गठन जरूरी है। देश में सनातन बोर्ड का गठन कर सनातन परंपरा को मजबूत करने का काम उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हों, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। उक्त विचार राष्ट्रीय सनातन संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री समेत अनेक दिग्गज हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। मुख्यमंत्री द्बारा पदयात्रा को झंडी दिखाने और संगोष्ठी को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री की ओर से अधिकृत सूचना नहीं प्राप्त हो सकी है।
श्री खरे ने राष्ट्रीय सनातन संघ के केन्द्रीय कार्यालय में रविवार को एक बड़ी बैठक में कहा कि स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि योगी ने सनातन को लेकर पूरी दुनिया में अलख जगायी। इसीलिए उनकी जयंती के दिन सनातन दिवस घोषित किया जाये। इस प्रस्ताव पर सभी ने मुहर लगायी। श्री खरे ने कहा कि दोनों शख्सियतों के जन्मदिन आगामी 12 जनवरी 2०26 को एक पदयात्रा जिसमें सैकड़ों युवाओं को शामिल किया जायेगा। वह दोनों के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने यह बताया कि इसी दिन 'वर्तमान परिवेश में स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि योगी के विचारों की उपियोगिता’ विषयक गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विवेकानंद एव महर्षि पर शोध करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है।
राष्ट्रीय सनातन संघ के सचिव व मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने इस आशय की जानकारी दी। श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव समेत अनेक शख्सियतें शामिल हुईं।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

