गौतम बुद्ध छात्रावास में एक दीप छात्रावास के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोरखपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली एवं अयोध्या दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर गौतम बुद्ध छात्रावास में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति पूनम टंडन उपस्थित रही ।
इस अवसर पर कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का प्रारंभ किया एवं गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा का माल्यार्पण व पुष्पा अर्चन किया एवं सभी छात्रावासियाें और शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। गौतम बुद्ध छात्रावास दीपोत्सव कार्यक्रम में सभी छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग कर पूरे छात्रावास व उसके परिसर में दीप प्रज्ज्वलित किया। इस विशेष अवसर पर गौतम बुद्ध छात्रावास के अभिरक्षक डॉ. दुर्गेश पाल, अधीक्षक डॉ. सुनील यादव एवं डॉ. राजेश कुमार सिंह, मुख्य अभिरक्षक प्रो. एस.के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, विश्व विद्यालय संपत्ति अधिकारी डॉ.अमित उपाध्याय, डॉ. अनुपम सिंह, प्रो. विमलेश मिश्रा, प्रो. विजय चहल आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय