home page

स्कूल में हृदयाघात से प्रधानाध्यापक की मौत

 | 

जौनपुर,17 जून (हि.स.)। जलालपुर स्थानीय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बहरिया में प्रधानाध्यापक विरेन्द्र मौर्य का मंगलवार को विद्यालय में सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक छा गया।

क्षेत्र के डिहवा नेवादा गांव निवासी विरेन्द्र मौर्य (51) पुत्र वंशराज मौर्य प्राथमिक विद्यालय बहरिया में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। सुबह विद्यालय पहुंचे जहां थोड़ी देर में उनके सीने में दर्द होने लगा। उन्होंने सहयोगी अध्यापकों को बताया और अचानक बेहोश हो गये। आनन—फानन में स्टाफ के लोग जलालपुर ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही छोटे भाई अध्यापक सुनील मौर्य एवं बेटी रेनू मौर्य अध्यापिका भी अस्पताल पहुंच गये। अध्यापक के मौत की खबर सुनते ही शिक्षकों में गहरा शोक छा गया। ब्लाक के तमाम शिक्षकों ने उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव