home page

मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी पूरी, आईजी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

 | 
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी पूरी, आईजी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश


मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी पूरी, आईजी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश


मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी पूरी, आईजी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश


जौनपुर, 11 मार्च (हि.स.)। तीन दिवसीय महोत्सव के समापन पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इस सम्बंध मे मंगलवार को एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि जौनपुर महोत्सव और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जनपद की और बाहरी जनपदों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिलाधिकारी और एसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों की ब्रीफिंग की है।

वाराणसी रेंज के आईजी मोहित गुप्ता ने स्वयं आकर सभी अधिकारियों को सुरक्षा सम्बंधी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने आवश्यक बदलावों और ड्यूटी आवंटन की समीक्षा की। सुरक्षा कारणों से कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम से क्षेत्र की निगरानी कर रही है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को होटल, लॉज या किसी घर में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव