(संशोधित) मां शीतला धाम चौकिया में श्रृंगार महोत्सव की तैयारी शुरू, कोलकाता से मंगाए गए फूल
जौनपुर, 21 जनवरी (हि. स.)। यूपी के जौनपुर स्थित पूर्वांचल में आस्था का केंद्र मां शीतला धाम चौकिया में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी से 25 जनवरी 2026 श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में बुधवार को हिंदुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए श्रृंगार महोत्सव के आयोजक शीतला चौकिया धाम मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि इस वर्ष का श्रृंगार महोत्सव भव्य व दिव्य होने जा रहा है।श्रृंगार महोत्सव को लेकर तीन दिन पूर्व से वाराणसी, कोलकाता के कुशल 15 कारीगरों का आगमन हो चुका है।लाल बाबू माली की देखरेख में सहयोगी कारीगरों के साथ मंदिर क्षेत्र को सजाया जा रहा है। मां को सजाने के लिय इस बार वाराणसी, कोलकत्ता से रंग-बिरंगे फूलों को मंगाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से गुलाब गेंदा,कामिनी ,मोगरा, जाफरी, गुलदस्ते समेत अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूल मंगाए गए हैं।श्रृंगार महोत्सव के दौरान भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नगर पालिका परिषद सफाई कर्मियों द्वारा मैदान की साफ सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी से 25 जनवरी तक शाम 5:00 बजे से शुरू किया जाएगा। जिसमें जनपद, देश ,प्रदेश के सभी गायक एवं कलाकारों को आमंत्रित किया जा चुका है। भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भव्य व दिव्य झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा।
हिन्दुस्थान समाचार

