home page

प्रयागराज विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया शंकराचार्य और महंत योगी मिलकर सुलझाएं विवाद

 | 
प्रयागराज विवाद पर बोले प्रवीण तोगड़िया शंकराचार्य और महंत योगी मिलकर सुलझाएं विवाद


हिन्दुओं के लिए यह पीड़ादायी स्थिति, हिन्दू बंटेगा तो कटेगाहिन्दू मंगलवार और शनिवार को मंदिरों में करें सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ

भदोही, 21 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बुधवार को भदोही में प्रयागराज माघ मेला में शंकराचार्य विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और महंत योगी आदित्यनाथ को सुझाव नहीं दे सकता, लेकिन प्रार्थना करता हूं कि मामला शांत करें। हिन्दुओं के लिए यह पीड़ादायी स्थिति है।

हिन्दूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रयागराज मामले पर मैं भी बेहद दुखी हूँ, लेकिन हिन्दू बंटेगा तो कटेगा। कहा हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए दोनों पूजनीय संत मिलकर मामला शांत करें। उम्मीद जताया कि दोनों संत मिलकर हिन्दू एकता और सम्मान का रास्ता स्वयं ढूंढेंगे।

भदोही नगर में बुधवार को प्रवीण तोगड़िया पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक जायसवाल के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान हिन्दू चेतना, एकता और संगठन का विराट संदेश देखने को मिला। नगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं हिंदू समाज के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि संगठित, जागरूक और संस्कारित हिंदू समाज ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस दिन हिन्दू समाज पूर्ण रूप से एकजुट हो जाएगा, उस दिन विश्व पटल पर हिन्दू गौरव का परचम लहराएगा।

हिन्दू समाज को जागृत और संगठित करने के उद्देश्य से उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक हिन्दू हर मंगलवार और शनिवार को मंदिरों में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करे, जिससे समाज में आध्यात्मिक शक्ति, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक सशक्त हो। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को हिंदू को जागो, हिंदू को जगाओ का सामूहिक संकल्प भी दिलाया। डॉ. तोगड़िया के विचारों से प्रभावित उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। पूरा परिसर जय श्रीराम और हिन्दू एकता जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूर्णतः राष्ट्रभक्ति और उत्साह से भर गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से तरुण शुक्ला, अशोक जायसवाल (पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष), प्रिंस गुप्ता (पूर्व नगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी भदोही), दिलीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, विनय उमर वैश्य, कामता चौरसिया, लवकुश दुबे, प्रदीप विश्वकर्मा, दीपू, सौरभ चौरसिया, कमलेश जायसवाल, अजय दुबे, अरविंद मौर्य, प्रदीप यादव, अशोक पाल, रिंकू जायसवाल, उमेश सिंह, राजू मोदनवाल, लोकेश सिंह, राजकुमार गुप्ता, नरसिंह यादव, संतोष मोदनवाल, विवेक यादव, विपिन तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल