home page

प्रधान व बीडीसी को किया गया प्रशिक्षित

 | 
प्रधान व बीडीसी को किया गया प्रशिक्षित


हाथरस, 21 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में पंचायती राज विभाग की मंडलीय प्रशिक्षकों की टीम ने दो दिवसीय आवासीय डिजिटल लिटरेसी प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और आम नागरिकों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल जागरूकता बढ़ाना और लोगों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का ऑनलाइन माध्यम से लाभ लेने में सक्षम बनाना था।

प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल, इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म हर नागरिक के लिए आवश्यक हो गए हैं। यदि ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधि और आमजन डिजिटल रूप से सक्षम होंगे, तो सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से लोगों तक पहुंच सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान मंडलीय प्रशिक्षक विष्णु पचौरी और सुमन कुमारी ने प्रतिभागियों को मोबाइल फोन के सही उपयोग, इंटरनेट चलाने की प्रक्रिया, सरकारी वेबसाइटों व पोर्टल पर पंजीकरण तथा डिजिटल भुगतान के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया। इसके अतिरिक्त, आधार, बैंकिंग सेवाएं, पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने और उनके लिए आवेदन करने के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षकों ने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी या बैंक से जुड़ी जानकारी किसी से साझा न करने और सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करने की सलाह दी। यह प्रशिक्षण पूरी तरह व्यावहारिक रहा। प्रतिभागियों को मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से स्वयं वेबसाइट खोलकर फॉर्म भरने, ऐप डाउनलोड करने और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने का अभ्यास कराया गया। इससे प्रधानों, पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों का आत्मविश्वास बढ़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना