home page

सड़कों पर उतरकर रोजगार की मांग करने को मजबूर हैं युवा : इंजीनियर सुनील कुशवाहा

 | 
सड़कों पर उतरकर रोजगार की मांग करने को मजबूर हैं युवा : इंजीनियर सुनील कुशवाहा


युवा मांगे रोज़गार' यात्रा प्रयागराज के प्रतियोगी छात्रों के बीच पहुँची

प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज को प्रतियोगी छात्रों की राजधानी कहा जाता है, जहाँ देश के कोने-कोने से लाखों युवा सरकारी नौकरियों की तैयारी करने आते हैं, लेकिन आज यही युवा भर्तियाँ न निकलने, परीक्षाओं में देरी, पेपर लीक और भर्ती प्रक्रियाओं की अनिश्चितता से सबसे अधिक प्रभावित हैं। यह बात शनिवार को प्रयागराज के तेलियरगंज, गोविंदपुर, बेली रोड चौराहे छात्रों को संबोधित करते हुए प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा ने कही।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोज़गारी आज सबसे बड़ा संकट बन चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल दाे करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया था, लेकिन आज वही युवा सड़कों पर उतरकर रोज़गार की मांग करने को मजबूर हैं। यह स्थिति किसी संयोग का नहीं, बल्कि मोदी–योगी सरकार की विफल नीतियों का परिणाम है। श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रतियोगी छात्र केवल नौकरी नहीं, बल्कि सम्मान, स्थिर भविष्य और अपने परिश्रम का न्याय मांग रहे हैं। सरकार की नीतिगत विफलताओं के कारण युवा वर्षों तक तैयारी करने के बाद भी बेरोज़गारी की मार झेलने को मजबूर हैं। उप्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा आज हताश नहीं, बल्कि जागरूक और संगठित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार देने के बजाय केवल घोषणाओं और आंकड़ों की राजनीति कर रही है। युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव निष्ठा देव ने युवाओं से 23 जनवरी को आयोजित होने वाली रोज़गार पंचायत में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आवाज़ को और मजबूत करने की अपील की।

प्रगतिशील समाज पार्टी द्वारा चलायी जा रही ‘युवा मांगे रोज़गार' यात्रा आज प्रयागराज के तेलियरगंज, गोविंदपुर, बेली रोड चौराहे पर पहुँची, जहाँ बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों और युवाओं के बीच नुक्कड़ सभाएँ व संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान इंजी योगेश कुशवाहा, सुभाष चंद्र, नवीन विद्यार्थी, सतेंद्र सिंह, छात्र नेता अंकित मौर्य, राजन आंनद समेत कई अन्य शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल