home page

फसलों को नुकसान पहुंचा रहे जंगली सुअर

 | 

हाथरस, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जंगली सुअर किसानों के लिए नई मुसीबत बन गए हैं। ये सुअर आलू, गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

जंगली सुअर दिन के समय झाड़ियों और बंबों में छिपे रहते हैं। रात होते ही वे खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर देते हैं। इस कारण कड़ाके की ठंड में भी किसानों को अपनी फसलों की रखवाली के लिए खेतों में रात गुजारनी पड़ रही है। हाल ही में, सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा में जंगली सुअरों ने कई किसानों की आलू की फसल नष्ट कर दी। प्रभावित किसानों में सुभाष चंद्र, राजकुमार और मोहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जंगली सुअरों ने कई बीघा फसल खोदकर बर्बाद कर दी है। किसानों का कहना है कि सुअर आए दिन खेतों में घुसकर फसल खराब कर रहे हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना