विपक्ष फैला रहा भ्रम, एसआईआर से मजबूत होंगे वोटिंग अधिकार : प्रकाश पाल
कानपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। विपक्ष एसआईआर अभियान के बारे में भ्रम फैला रहा है जबकि इससे लोगों को वोट डालने का अधिकार मिलेगा और घुसपैठियों पर लगाम लगेगी। यह प्रक्रिया देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। यह देश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला कार्यक्रम है। पार्टी कार्यकर्ता हर मतदाता का गणना प्रपत्र भरने और जमा करने के लिए 11 दिसंबर तक विशेष कैंप लगाकर मतदाताओं की सहायता करें। यह बातें शनिवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में एसआईआर अभियान की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सभी पार्षदों को 11 दिसंबर तक अपने-अपने वार्ड में आने वाली बस्तियों में जाकर हेल्प डेस्क लगाकर मतदाता फार्म भरवाने में लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। सभी पार्षद घर-घर संपर्क कर शिफ्टेड मतदाता खोजें। इसके अलावा घुसपैठियों की पहचान कर बीएलओ को सूचित करें, ताकि मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम हटाकर पात्र लोगों के ही नाम दर्ज हों। बैठक में सभी पार्षदों को घर-घर संपर्क करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी से एसआईआर में शत प्रतिशत योगदान देने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला पदाधिकारियों से लेकर बूथ अध्यक्ष, बीएलए ,बूथ प्रवासी, बूथ कमेटी के सदस्य सभी अपने निवास वाले बूथों के शत प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवा कर जमा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

