home page

महंत नृत्यगोपाल दास हुए अस्वस्थ्य, लखनऊ के मेदांता अस्तपाल में भर्ती

 | 
महंत नृत्यगोपाल दास हुए अस्वस्थ्य, लखनऊ के मेदांता अस्तपाल में भर्ती


लखनऊ,21 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। कुशल चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। दस्त और बेहोशी की हालत में बुधवार को मेदांता अस्पताल की इमर्जेन्सी में उन्हें भर्ती कराया गया। वह पिछले चार—पांच दिनों से ठीक से पानी नहीं पी रहे थे और भोजन भी नहीं कर रहे थे। अस्पताल की इमर्जेन्सी में भर्ती करने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

मेदांता अस्पताल की ओर से जारी मेडि​कल बुलेटिन के अनुसार महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के इलाज के लिए एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है। इस टीम में मूत्र रोग विशेषज्ञ डा.राकेश कपूर,आंत रोग विशेषज्ञ डा.अभय वर्मा और डा. दिलीप दुबे शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन