home page

कानपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द होगी उपलब्ध: रमेश अवस्थी

 | 
कानपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द होगी उपलब्ध: रमेश अवस्थी


कानपुर,29 नवंबर (हि.स.)। कानपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द उपलब्ध कराने के लिए कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी शुक्रवार को दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय से मुलाकात की और रात्रि सेवा शुरू होने से औद्योगिक नगरी कानपुर के विकास की गति और तेज हो जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार देर शाम भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार काे दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद ने कानपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू कराने और एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी की दो शिफ्ट लागू करने के संबंध में गहन चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कानपुर के व्यापारियों, उद्योगपतियों और हवाई यात्रा करने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, इससे कानपुर के औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी और शहर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सांसद रमेश अवस्थी को आश्वस्त किया कि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और नाइट लैंडिंग सुविधा को जल्द से जल्द चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, दोनों नेताओं के बीच कानपुर से जुड़े अन्य विकास कार्यों पर भी सार्थक चर्चा हुई। श्री अवस्थी ने इस बैठक को सकारात्मक और उपयोगी बताया ।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल