नेकी की दीवार परिवार ने जरुरतमन्दों में वितरित किया खील, खिलौना, दीपक, बाती व मिष्ठान
हरदोई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नेकी की दीवार परिवार ने बुधवार को अपने स्थापना दिवस छोटी दीपावली के अवसर पर विगत 8 वर्षों की भांति इस 9वें वर्ष में भी जरूरतमन्दों में खील, खिलौना, दीपक, बाती, मिष्ठान आदि सामग्री का वितरण किया। इसके साथ ही बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट आदि वितरित किये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, नगरपालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र 'मधुर', एवं नेकी की दीवार परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रवण मिश्र राही, अनिल भसीन, विमल अवस्थी के साथ संयुक्त रूप से किया गया। संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य पंकज मिश्र, अनिल दीक्षित, अवनीश तिवारी, विद्यानिधि मिश्र, श्यामजी गुप्ता, छैल बिहारी दीक्षित एवं संयोजक सचिन मिश्र ने शाल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान 251 जरूरतमन्दों में दीपावली पर्व की सामग्री वितरित की गयी। संयोजक सचिन मिश्रा ने बताया कि विगत 9 वर्षों से लगभग 500 विशिष्ट व्यक्तियों वाला नेकी की दीवार परिवार अपने आदर्श वाक्य मैं हूँ क्योंकि हम हैं की भावना से कार्य करता चला आ रहा है। कहा, परिवार अनवरत, अनथक जरूरतमन्दों की सेवा में प्रण प्राण से समर्पित है और परिवार के 350 रक्तदानी सदस्य वर्ष भर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते रहते हैं।
इस दाैरान शिमला सिंह, दिव्यांशी मिश्रा, अरुण बाजपेयी, आशीष अग्निहोत्री, रामकिंकर बाजपेई, नीरज त्रिपाठी, सलिल मिश्रा, अमिताभ शुक्ल, आशुतोष मिश्रा आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना