दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का शिविर
कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने रविवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूर दराज से आए दिव्यांगजनों ने आवास, दिव्यांग पेंशन, रोजगार के लिए ऋण, आय प्रमाण पत्र न बनने, रेलवे यूनिक कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड न बनने की शिकायत दर्ज कराई।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज 118 दिव्यांगों ने कैम्प का लाभ उठाया। जिसमें आवास के 18, दिव्यांग पेंशन के 30, रोजगार के लिए ऋण 13, आय प्रमाण पत्र के लिए 8, रेलवे यूनिक कार्ड के लिए 35, अंत्योदय राशन कार्ड लिए 14 शिकायतें प्राप्त हुईं।
काफी दिव्यांगों की पेंशन कई महीनों से न मिलने की शिकायत बराबर आ रही है। निदेशक दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर पेंशन व अन्य समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि सभी मामलों में सम्बंधित अधिकारियों से बात करके समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। रेलवे यूनिक कार्ड अब ऑनलाइन भरे जाएंगे ऑफलाइन की प्रक्रिया रेलवे ने समाप्त कर दी है। अब दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गोमती वर्मा, गौरव कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

