प्रयागराज नगर निगम का 2335 करोड़ से ज्यादा का बजट सर्वसम्मति से पास

-फॉगिंग के साथ होगा एंटी लार्वा का छिड़काव, नगर निगम करेगा अपने खर्चों में कटौती-शहर के बंद सार्वजनिक शौचालयों की जगह बनेंगे पार्क, जिम, योगा सेंटर
प्रयागराज, 28 मार्च (हि.स.)। नगर निगम कार्यकारिणी की दो दिन (गुरुवार और शुक्रवार) चली बैठक में आज सर्वसम्मति से 2335 करोड़ से ज्यादा (23 अरब, 35 करोड़ 60 लाख 77 हजार 715.85 रुपए) का बजट पास हो गया। आय और व्यय के प्रस्तावित मदों में मामूली संशोधन किए गए हैं। इसमें 580 करोड़ रुपए से ज्यादा का पिछला अवशेष दर्शाया गया है। जबकि, इस वित्तीय वर्ष में 17 अरब 54 करोड़ 66 लाख 10 हजार रुपए की आय अनुमानित है।
बैठक में कहा गया कि मच्छरों से छुटकारा के लिए फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव नालों-नालियों में किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों के गृहकर से जुड़ी समस्याओं को उनके वार्ड में ही समाधान होगा। बजट में नगर निगम ने अपने खर्चों में भी कटौती की है। इसके लिए विद्युत बिल का खर्च आधा कर दिया गया है।
महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें बंद सार्वजनिक शौचालयों को तोड़कर पार्क, जिम या योगा सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही बाजारों में बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और रेनोवेशन किया जाएगा। गृहकर की समस्या देखते हुए अब वार्ड के जीआईएस सर्वे के दौरान ही गृहकर का निर्धारण होगा। साथ ही गृह स्वामी अपने गृहकर से जुड़ी समस्या का समाधान भी करा सकेंगे। नगर निगम द्वारा बनाए गए जिन पार्कों की साफ-सफाई और मेंटीनेंस के लिए समिति नहीं है, वहां निगम कार्य करेगा।
इन कार्यों पर लगी मुहर-धोबीघाट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। -दारागंज श्मशान घाट पर साफ-सफाई के साथ पर्याप्त लाइटिंग होगी। -कालाडांडा कब्रिस्तान में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होगी। -सभी नालों की साफ-सफाई बारिश से पहले खत्म की जाएगी। -फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। जहां मशीन नहीं जा सकती वहां ड्रोन की मदद लेंगे। -भारद्वाज पार्क से आय के लिए समीक्षा की जाएगी। -जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए निगम में अलग काउंटर बनेगा। -नगर निगम के अंर्तगत सम्पत्तियों का होगा जीआईएस सर्वे-आईसक्रीम फैक्ट्री संचालकों का सर्वे कर पंजीकरण कराया जाएगा। -विज्ञापन शुल्क से होने वाली आय को 10 करोड़ तक करने का लक्ष्य। -लकड़ी की टाल से होने वाली आय को 3.5 लाख करने का लक्ष्य।-पीडीए से मिलने वाले मलबा शुल्क से आय बढ़ाने के लिए जांच होगी। -रोड कटिंग मामलों की मॉनिटरिंग कर आय को 15 लाख तक करेंगे। -शहर में लगे यूनिपोल की जांच कराई जाएगी। विज्ञापन से आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि गंगा दशहरा तक रामघाट, संगम नोज सहित सभी घाटों पर समुचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए मेला प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजें। नगर निगम वहां अस्थाई शौचालय, उसकी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करे। इसके साथ ही गंगापथ पर लाइटिंग भी लगाई जाएगी। इसे लेकर 4 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया होगी।
बजट में कार्यों पर अनुमानित खर्च-घाटों नालों की साफ-सफाई : 10 करोड़-सफाई उपकरण, वस्तुएं, कचरा कलेक्शन : 24 करोड़ 35 लाख-शौचालयों की मरम्मत, अस्थाई निर्माण : 2 करोड़-कुत्तों के टीकाकरण, बधियाकरण : 2 करोड़-स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट : 35 करोड़
पहले दिन इन कार्यों पर लिए गए फैसलेबैठक में गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने, सरकारी क्रिकेट एकेडमी समेत कई निर्णय लिए गए। कटरा बाजार, चौक, जीरो रोड, बहादुरगंज और घंटाघर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौक के मीना बाजार, कटरा के लक्ष्मी टॉकीज और बहादुरगंज मोती पार्क के पास अंडर ग्राउंड पार्किंग बनेगी। साथ ही पार्किंग स्थल पर 300 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। सिविल लाइंस, चौक, घंटाघर जोरी रोड, धूमनगंज, सुलेमसराय, तेलियरगंज, कटरा में पार्किंग के लिए तीन स्थानों पर मल्टीलेवल पर्किग बनाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र