मुरादाबाद : दूसरे दिन 43.53 फ़ीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ी एलटी ग्रेड की परीक्षा
मुरादाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) की परीक्षा जिले में रविवार को 28 केंद्रों पर शातिपूर्ण सम्पन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 15124 परीक्षार्थी पंजीकृत जिसमें से 7936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 7188 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 52.47 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 47.53 फ़ीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि
रविवार को 28 केंद्रों पर सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चली। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली।
पहली पाली में 12218 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 6042 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6176 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी वहीं दूसरी पाली में 2906 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 1894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1012 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जबकि शनिवार को पहले दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 16128 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। वहीं 6639 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

