प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत मीरजापुर में 52 विद्यालयों की बैठक
- सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए तीन दिन में आवेदन का निर्देश
मीरजापुर, 29 नवंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के 52 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
मुख्य विकास अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक के दौरान उपस्थित प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट अलंकार के लाभों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया कि वे योजना का लाभ उठाने के लिए तीन दिवस के भीतर आवश्यक आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने विद्यालयों से अपेक्षा की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। बैठक का उद्देश्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्यालय प्रबंधन को जागरूक करना और आवश्यक प्रक्रियाओं को स्पष्ट करना था।
जिज्ञासाओं का समाधान और मार्गदर्शन
बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना का उद्देश्य विद्यालयों के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा