प्रयागराज में मेदांता ने शुरू की एम्बुलेंस सेवा

प्रयागराज, 09 मार्च (हि.स.)। मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने प्रयागराज में मेदांता एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत किया है। यह नई सुविधा सुनिश्चित करेगी कि आपातकालीन स्थिति में मरीज बिना समय गवाएं त्वरित और सुरक्षित रूप से मेदांता अस्पताल पहुंच सकें।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. राकेश कपूर, ने इस अवसर पर कहा कि “हमारा उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। प्रयागराज में एम्बुलेंस सेवा शुरू करना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सेवा जीवन रक्षक साबित होगी, खासकर उन मरीजों के लिए जिन्हें समय पर आपातकालीन इलाज की आवश्यकता होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि, यह पहल मेदांता अस्पताल के व्यापक उद्देश्य को दर्शाती है। जिसमें मरीजों को उनकी जरूरत के समय सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना प्राथमिकता है। प्रयागराज में एम्बुलेंस सेवा शुरू होने से पूरे क्षेत्र के मरीजों को बेहतर आपातकालीन सेवाओं का लाभ मिलेगा।
अंत में उन्होंने कहा कि मेदांता अस्पताल, लखनऊ, उत्तरी भारत के अग्रणी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है, जो अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों के साथ उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र