एमबीबीएस के छात्रों ने शव विच्छेदन से पहले ली शपथ,हमेशा शव को देंगे सम्मान
शाहजहांपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को शव शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन एनाटॉमी विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार ने की। डॉक्टर अमित कुमार सक्सेना ने बताया कि शव शपथ एवं प्रतिज्ञा, एमबीबीएस के छात्र शव विच्छेदन शुरू करने से पहले लेते है। इस शपथ का उद्वेश्य है कि छात्र शव के साथ उचित व्यवहार करें एवं शव की आत्मा को श्राद्धांजलि अर्पित कर युवा चिकित्सकों के दिमाग में सहानुभूति पूर्ण विचार को प्रोत्साहित करने का काम करता है।
विभागाध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में एमबीबीएस के छात्रों ने शव शपथ ग्रहण समारोह में प्रण लिया कि हमेशा शव को सम्मान देगें, क्योकि वो हमारा पहला शरीर रचना का शिक्षक है। शव की गोपनीयता का हमेशा सम्मान करेगें । शव से अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा के लिए करेगें। शव के महान बलिदान के साथ न्याय करेगें। हमें सीखने के उद्देश्य के लिये अपने शरीर को दान कर के आपके दयालु और साहसी कार्य का एहसास होता है। हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे मृत्यु के बाद जीने वाले के इस कृत्य के लिये हम आपका और आपके परिवार के आभारी रहेगें ।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर महेन्द्र पाल गंगवार, , प्रोफेसर डॉक्टर राहुल पालीवाल, प्रोफेसर डॉक्टर राणा
प्रताप, प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार, सह
आचार्य डॉक्टर पूजा त्रिपाठी, सह आचार्य डॉक्टर रिशु मिश्रा, सह आचार्य डॉक्टर श्वेता जयसवाल, जूनियर रेजीडेन्ट डाक्टर एवं छात्र उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा