कानपुर: आतंकी हमले में जान गवांने वाले शुभम के परिजनों से मिली महापौर
कानपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की महापौर प्रमिला पांडे ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गवांने वालेशुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।
दरअसल, 05 मई को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में शुभम के नाम पर एक पार्क और सड़क बनाने का निर्णय लिया गया था। इसी सिलसिले में वह आज शुभम के घर पहुंचीं । महापौर ने पार्क और सड़क का निरीक्षण किया और नामकरण स्थल पर एक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान महापौर ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि वह पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गवांने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी एशन्या और उनके परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं। परिवार का कुशलक्षेम जानने के बाद उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि हम हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े हैं। कार्यकारिणी की बैठक में हमने मृतक शुभम द्विवेदी के नाम पर पार्क और सड़क का नामकरण करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में आज सम्बंधित अधिकारियों को उनके आवास के पास स्थित पार्क और सड़क का निरीक्षण कर नामकरण बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

