मंधना–बिठूर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य अगस्त 2026 तक पूरा होगा : जिलाधिकारी
कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मंधना से बिठूर को जोड़ने वाला मार्ग शासन की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी कुल लागत लगभग 137 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के अंतर्गत लगभग आठ किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है, जिसे अगस्त 2026 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित है। बिठूर जैसे ऐतिहासिक कस्बे को कानपुर नगर से जोड़ने वाली यह परियोजना जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह बातें शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में आ रही सभी बाधाओं को दूर करते हुए विभागीय आपसी समन्वय के माध्यम से कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गाटा संख्या का स्पष्ट चिन्हांकन करते हुए जिन किसानों को मुआवजा दिया जाना है, उनका भुगतान शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए। इस परियोजना में किसानों को लगभग 70 करोड़ रुपये का मुआवजा भूमि एवं संरचनाओं (स्ट्रक्चर्स) के रूप में दिया जाना है, जिसे किसानों की सहमति के अनुसार शीघ्र वितरित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस योजना को पूर्ण होने में विद्युत पोल शिफ्टिंग के संबंध में बताया गया कि इस मद में लगभग सात करोड़ रुपये व्यय किए जाने हैं, जिसके अंतर्गत केस्को के 237 पोल एवं दक्षिणांचल के 253 पोल का स्थानांतरण किया जाना है। जिलाधिकारी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को लगभग एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कटान का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस संबंध में वन विभाग को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। विभागीय मदों में स्थानांतरण के लिए निर्धारित धनराशि भी निर्गत की जा चुकी है, जिसे शीघ्र क्रियान्वित करने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना समयबद्ध पूर्ण की जाए, ताकि क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके और आमजन को शीघ्र लाभ प्राप्त हो।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

