शास्त्री पुल से गंगा में कूदा युवक, घंटों तलाश के बाद भी नहीं मिला सुराग
मीरजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर–औराई मार्ग स्थित शास्त्री ब्रिज से सोमवार अपराह्न एक युवक ने अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी। यह घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक टहलते हुए पुल पर पहुंचा और कुछ पल इधर-उधर देखने के बाद अचानक गंगा में कूद गया।
युवक को नदी में छलांग लगाते देख राहगीरों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद मछुआरे नाव लेकर मौके की ओर बढ़े, लेकिन जब तक वे युवक तक पहुंच पाते, वह कुछ देर पानी में तैरने के बाद गंगा की गहराइयों में समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी समय तक पानी में दिखाई देता रहा, जिससे बचाव की उम्मीद बनी रही, लेकिन तेज बहाव के कारण वह डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना पर चील्ह और कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर गंगा में करीब दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान रोक दिया गया। प्रभारी निरीक्षक चील्ह रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि युवक की पहचान और पते की जानकारी नहीं हो सकी है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने अगले दिन सुबह पुनः खोज अभियान चलाने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

