home page

महिला समन्वय विभाग समाज में महिलाओं के बीच में रहकर होली का पर्व मनाएं: डॉ मीनू महरोत्रा

 | 
महिला समन्वय विभाग समाज में महिलाओं के बीच में रहकर होली का पर्व मनाएं: डॉ मीनू महरोत्रा


मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिला समन्वय मुरादाबाद विभाग की ओर से गुरुवार को ओम भवन, गांधी नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन में प्रांत सह संयोजिका मेजर डॉ मीनू मेहरोत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

डॉ मीनू महरोत्रा ने कहा कि महिला समन्वय विभाग के निर्देश पर समन्वय की बहनें समाज में महिलाओं के बीच में रहकर होली के पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाएँ. विभाग संयोजिका निवेदिता मित्तल में ने होली के राष्ट्रीय महत्व की चर्चा एवं सामाजिक समन्वय में इसकी भूमिका बताई !

इस मौके पर अल्पना गुप्ता, सीमा शर्मा, ऐश्वर्या सिंह, पूजा, कशिश चौहान, पूनम चौहान, मदालसा शर्मा, पूनम सैनी, राजुल अग्रवाल, एडवोकेट ऐश्वर्या सिंह, मीना गुप्ता, शिवानी सिंह आदि उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल