घरेलू कलह के चलते युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
फतेहपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के शुक्रवार को घरेलू कलह के चलते युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। परिजन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिन्दकी कोतवाली के पुरानी बिदंकी मोहल्ला में घरेलू कलह के चलते लक्ष्मी देवी(35) पुत्री ज्वाला प्रसाद ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। जहा रास्ते पर युवती की मौत हो गई।
कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्या युवती की मौत कारण घरेलू कलह पता चला है। जिसके चलते युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार