शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ घटना निंदनीय, विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा : माता प्रसाद पाण्डेय
प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के राज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज एवं उनके शिष्यों के साथ हुई घटना निंदनीय है। यह मामला विधानसभा में उठाऊंगा। यह बुधवार को प्रयागराज माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रदेश का मुख्यमंत्री जब एक संत हैं, ऐसे समय में शंकराचार्य और उनके शिष्यों के साथ की गई मारपीट की घटना कटु निंदनीय है। मैं इसकी घोर निन्दा करता हूं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण एवं पुलिस के अधिकारी बेलगाम हो चुकें हैं, उन्हें किसी का भय नहीं रह गया है। इस प्रकरण को विधानसभा सभा में अवश्य उठाऊंगा।
इससे पूर्व सपा नेता एवं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय सपा कार्यकर्ताओं के साथ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के शिविर पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उनका कुशलक्षेम पूछा, पुलिस की पिटाई से जख्मी संत और बटुकों से मिलकर जानकारी ली। इस दौरान सपा नेता संदीप यादव सहित कई सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

