लखनऊ के आम को दुबई में बेहद पसंद किया जा रहा : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 05 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आम महोत्सव के टेक्निकल सेशन के उद्घाटन अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के आम को दुबई में बेहद पसंद किया जा रहा है। विश्व स्तर पर हमारे यहां के आम ने अपनी पहचान बना ली है। लखनऊ के लोग भी अपने यहां के मलिहाबादी आम को पसंद करते हैं। अपने यहां का दशहरी आम हर किसी के जुंबा पर मिठास छोड़ जाता है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक पौधा भेंट स्वरूप दिया। मौके पर मुकेश बहादुर सिंह, बी.एल. मीणा, प्रदीप सिंह बब्बू, दिनेश कुमार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, डी.पी. राम, प्रभात कुमार सहित उद्यान विभाग एवं कृषि विदेश विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र