home page

फर्रुखाबाद में कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 | 
फर्रुखाबाद में कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


हाथों में मशीनें लेकर कोटेदार पहुंचे डीएसओ ऑफिस

फर्रुखाबाद , 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के काेटेदार शुक्रवार काे आंदाेलित हाे गए। उन्हाेंने हाथों में मशीनें लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

कोटेदार कमीशन न बढ़ाने जाने , बकाया कमीशन न दिए जाने और सरकार की विभिन्न योजनाओं में कोटेदारों को शामिल किए जाने का विरोध कर रहे थे। कोटेदार लाला राम, रवि दुवे, रवि सिंह आदि का कहना था कि कोटेदार से काम सबसे ज्यादा लिया जाता है। सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को चेतावनी दी कि उनकी मांगों को न माना गया तो कोटेदार आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने इस सम्बंध में जिलाधिकारी से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कोटेदारों की समस्याएं शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar