सीता रसोई ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया खिचड़ी वितरण
| Nov 5, 2025, 16:21 IST
मुरादाबाद, 05 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को रामगंगा विहार स्थित रामगंगा नदी के तट पर भंडारे का आयाेजन कर खिचड़ी वितरित की गई। स्नान ध्यान व पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का सेवन कर ट्रस्ट का आभार जताया।
संस्था के अध्य्क्ष उदयभान सिंह ने बताया कि हमारी संस्था वर्ष पर्यन्त महानगर के अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करती रहती है । उसी क्रम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कई वर्षों से संस्था द्वारा खिचड़ी वितरण की सेवा की जाती है ।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

