हाईवे पर डिवाइडर कट बंद हाेने का व्यापारियाें ने जताया विराेध, व्यापार प्रभावित न हाेने का एसडीएम ने दिया आश्वासन
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से मिले कस्बे के व्यापारी, दुकानदार
हाथरस, 17 जनवरी (हि.स.)। आगरा अलीगढ़ हाईवे पर डिवाइडर कट बंद किए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है। माधव कॉम्प्लेक्स के सामने मुख्य कट बंद होने से व्यापार प्रभावित होने की आशंका जताते हुए व्यापारियों ने एसडीएम मनीष चौधरी से शनिवार काे मुलाकात की।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी अतुल वत्स के निर्देश पर ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। लगभग एक पखवाड़े पहले जिलाधिकारी अतुल वत्स ने हाईवे का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने डिवाइडर के बीच छोड़े गए अवैध और असुरक्षित कटों को बंद करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद प्राधिकरण ने कट बंद करने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सादाबाद इंटर कॉलेज के पास माधव कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित एक प्रमुख कट को भी बंद किया गया है। इससे व्यापारी चिंतित हो गए हैं। उनका कहना है कि यह कट उनके ग्राहकों और माल ढोने वाले वाहनों के लिए बाजार में प्रवेश का मुख्य मार्ग है। व्यापारियों ने बताया कि यह कट बाजार का मुख्य रास्ता है, जिससे ट्रक, पिकअप और अन्य वाहन दुकानों तक माल पहुंचाते हैं। कट बंद होने से ग्राहकों को लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ेगा और सामान लाने-ले जाने में भी भारी दिक्कत होगी, जिससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा। कट बंद किए जाने की सूचना मिलते ही सभी व्यापारी एकजुट हुए और एसडीएम मनीष चौधरी से मिले। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि इस कट को खुला रखा जाए ताकि बाजार का संचालन सुचारु रूप से चलता रहे और व्यापार प्रभावित न हो।
एसडीएम मनीष चौधरी ने व्यापारियों की बात ध्यान से सुनी और उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे पहले पूरे मामले की जांच करेंगे और उसके बाद जिलाधिकारी से बातचीत कर ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

