जल्द ही कानपुर हवाई अड्डे का होगा विस्तार, देश के अन्य शहरों के लिए बढ़ेंगी फ्लाइट : सांसद

कानपुर, 10 मार्च (हि.स.)। सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर कानपुर हवाई अड्डे के विस्तार एवं देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने इस अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिससे जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को शहर सांसद रमेश अवस्थी द्वारा दी गयी।
भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संचालित कानपुर हवाई अड्डे को अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुंचाने के लिए और सिविल एन्क्लेव के विस्तार हेतु राज्य सरकार से 14 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
इसके अलावा, भविष्य में यात्री यातायात वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार को ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए वैकल्पिक भूमि की पहचान करने को भी कहा गया है। सांसद रमेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द कानपुर से विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए और फ्लाइट चलाने पर जल्द विचार होगा।
इस पहल से कानपुर के यात्रियों को देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ने की बेहतर सुविधा मिलेगी। व्यापार, पर्यटन एवं औद्योगिक गतिविधियों को भी इससे बड़ा बढ़ावा मिलेगा, जिससे कानपुर की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।
सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानपुर के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप