home page

कन्नौज: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 1423 लाभार्थियों को मिली पहली किश्त

 | 
कन्नौज: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 1423 लाभार्थियों को मिली पहली किश्त


कन्नौज, 18 जनवरी (हि. स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य एवं मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी तथा पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-2.0 के अन्तर्गत आवास निर्माण के लाभर्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से धनराशि प्रेषण कार्यक्रम शिवाय गार्डन में सम्पन्न हुआ। इसके अंतर्गत जनपद में 1425 लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति लाभार्थी एक लाख ₹ कुल 14 करोड़ 25 लाख रुपए सरकार द्वारा राशि का अंतरण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका परिवार एक साथ एक पक्के मकान में रहे। ऐसे हर सपनों को प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं और अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित भी कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शहरी गरीब एवं पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने लाभार्थियों से धनराशि का सदुपयोग कर समयबद्ध रूप से आवास निर्माण पूर्ण कराने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि हर भाई-बहन का सपना होता है कि मेरा एक घर हो और पक्का घर हो, प्रधानमंत्री ने आप सभी का यह सपना पूर्ण कर दिया है। आवास का निर्माण कराने के लिए 2.5 लाख रूपये इस योजना के तहत दिये जाते है, इसमें एक भी रूपये आप लोगों को किसी को रिश्वत के रूप में नही देना है। यदि आपसे कोई इसके लिए पैसा मांगता है तो आप लोग इसकी शिकायत करें।

मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि कोई भी ऐसा परिवार नही रहेगा जिसके पास कच्चा मकान हो। सरकार ने यह संकल्प लिया है जिसके पास कच्ची छत है उसको हम पक्की छत मुहैया कराएगें। इसी क्रम में जनपद में 1425 आवास के लाभर्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में धनराशि सरकार द्वारा अंतरण की गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का मुख्य उददेश्य भारत के शहरी क्षेत्रों में समस्त पात्र परिवारों को, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओ से युक्त पक्के आवास उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा नवनीता राय ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत परित्यक्ता, विधवा महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को स्पेशल फोकस ग्रुप में चयनित कर प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित कराये जाने का प्रावधान है ताकि उन्हें बुनियादी सुविधाओं के साथ गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत पूर्व में जनपद की समस्त निकायों में 10,401 लाभार्थियों को आवास आवंटित किये गये हैं जिनमें 10,034 लाभार्थियों द्वारा अपने आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया है। जिससे वह अपना व अपने परिवार के साथ अपने पक्के आवास में सुरक्षित जीवन यापन कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी लक्ष्मी, क्षेमकली, शिल्पी, बसन्ती, रम्पा, गायत्री, सन्तोषी देवी, पूजा पाल, नेमा देवी तथा कैलाशी देवी को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर अध्यक्ष नगर पंचायत सिंकन्दरपुर हरीहर सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा