बिहार पीसीएस-जे में 47वीं रैंक पर आने वाले आदित्य अमर ने कहा, सतत प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र
लखनऊ, 30 नवम्बर (हि.स.)। बिहार पीसीएस-जे में प्रयागराज रहकर तैयारी करने वालों की अच्छी संख्या रही है। इससे रिजल्ट आने के बाद प्रतियोगी विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। शनिवार को भी मिठाई बांटने और बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। 47वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य अमर ने बताया कि किसी परीक्षा का सतत प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र है।
जुडिशल स्टडी सेंटर के तीन विद्यार्थी 28 नवम्बर की शाम को आये रिजल्ट में उत्तीर्ण हुए हैं, जिनका सम्मान किया गया। इस कोचिंग सेंटर के आदित्य अमर को 47वीं रैंक मिली। वहीं, अमरेश कुमार दीपक को और प्रियंका कुमारी का भी चयन हुआ है। आदित्य अमर राजीव नगर रोड पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता व्यवसाय करते हैं तथा माता गृहणी है। आदित्य ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम से एल एल बी तथा एल एल एम काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किया है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय जुडिशल स्टडी सेंटर के निर्देशक आर एन राय को दिया है।
आदित्य ने कहा कि विद्यार्थी को अपनी हर असफलता से सीख लेते हुए आगे की तैयारी करनी चाहिए। असफलताओं से निराश नहीं होकर उससे सीख लेना ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमेशा सतत प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र है। चयनित छात्रों को सम्मानित करते हुए संस्थान के निदेशक आर एन राय ने इमानदारी पूर्वक कठिन परिश्रम से कर्तव्य निर्वहन की करने की सीख दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय