झांसी–कानपुर हाईवे होगा छह लेन, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति
सांसद अनुराग शर्मा के प्रयासों से बुंदेलखंड को मिली बड़ी सड़क सौगात, उद्योग और रोजगार को मिलेगी रफ्तार
झांसी, 19 जनवरी (हि.स.)। झांसी–ललितपुर संसदीय क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। सांसद अनुराग शर्मा के विशेष आग्रह और निरंतर अनुश्रवण के परिणामस्वरूप झांसी–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) को वर्तमान चार लेन से बढ़ाकर छह लेन करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
लगभग 228 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग को अत्याधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। परियोजना को दो चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा। प्रथम चरण में झांसी से उरई तथा द्वितीय चरण में उरई से बारा तक हाईवे को छह लेन किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगी। इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि झांसी–कानपुर हाईवे बुंदेलखंड की जीवन रेखा है। वर्ष 2006 की तुलना में वर्तमान समय में इस मार्ग पर यातायात का दबाव कई गुना बढ़ चुका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से आने वाले भारी वाहनों के कारण आमजन को जाम और असुविधा का सामना करना पड़ता था। हाईवे के छह लेन होने से यात्रा समय में कमी आएगी और दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण होगा।
सांसद ने यह भी बताया कि जल्द ही एक लिंक हाईवे रोड का निर्माण प्रस्तावित है, जो बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) को डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इससे उद्योगों को सीधा हाई-स्पीड कॉरिडोर से जुड़ने का अवसर मिलेगा और बुंदेलखंड के युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को परियोजना की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शीघ्र ही निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो सके। यह परियोजना बुंदेलखंड के आर्थिक विकास को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

