समाज के उत्थान में भागीदारी हर किसी की है जिम्मेदारीः नन्द गोपाल गुप्ता नंदी
केसरवानी वैश्य सभा की बैठक एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री नंदी
प्रयागराज,05 नवंबर (हि.स.)। समाज के उत्थान में भागीदारी हर किसी की जिम्मेदारी है। सभी का एक प्रयास होना चाहिए कि समाज कैसे आगे बढ़े और कैसे मजबूत हो। यह बात बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बहादुरगंज स्थित ठाकुरदीन हाता में आयोजित केसरवानी वैश्य सभा की बैठक व सहभोज कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कही।
उन्होंने कहा कि बैठक में 1905 में स्थापित केसरवानी वैश्य सभा के साथ ही समाज के विकास और उत्थान पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री नन्दी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी का एक प्रयास होना चाहिए कि समाज कैसे आगे बढ़े और कैसे मजबूत हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज को आगे बढ़ाने में वे कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि समाज के बच्चों और युवाओं को आगे बढ़ाने में उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा और संस्कार प्रदान करने में कोई कमी न छोड़ें।
केसरवानी वैश्य सभा की असाधारण बैठक एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी ने सभी के साथ सहभोज में सम्मिलित होकर बाटी, चोखा, दाल का भी आनंद लिया। पंगत में बैठ कर सभी ने भोजन किया।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त केसरवानी, उपाध्यक्ष दिनेश केसरवानी, कोषाध्यक्ष राकेश केसरवानी, अध्यक्ष केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला रवि गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रजनीश केसरवानी, मुन्नू लाल केसरवानी, अशोक कुमार गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता, राम जी केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

