home page

एक प्यार का नगमा है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है : संतोष आनंद

 | 
एक प्यार का नगमा है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है : संतोष आनंद
एक प्यार का नगमा है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है : संतोष आनंद


राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर : अनामिका अंबर

मथुरा, 16 मई (हि.स.)। केएम विश्वविद्यालय में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के साथ-साथ रात्रि में विविध कार्यक्रम पंडाल में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रासरस के अंतर्गत प्रसिद्ध कवयित्री डॉ अनामिका अंबर, प्रख्यात गीतकार संतोष आनंद और कवि आशीष अनल अवस्थी ने देशभक्तिपूर्ण कविताओं की ऐसी बौछार की कि पूरा पंडाल राम और शिवमय हो गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रख्यात फिल्मी गीतकार संतोष आंनद ने अपने प्रसिद्ध फिल्मी गीत ’एक प्यार का नगमा है’, चना झोल गरम बाबू, मैं लाया मजेदार’ आदि सुनाए, तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा।

मेरठ से पधारी प्रसिद्ध कवयित्री डॉ अनामिका जैन अम्बर ने मंच से सभी लोगों से कहा कि जो अपने दम पर सब कुछ करना जानता है, उसका नाम किशन चौधरी है। उन्होंने प्रसिद्ध गीत ‘‘तय कर लो, अब सत्य सनातन की छाया हो शासन पर, राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर... तो पूरे पांडाल में प्रधानमंत्री मोदी के नारे गूंजने लगे।

इसी भाव में कवयित्री अनामिका ने ज्ञानव्यापि में शिव शिम्भू की बारी.... गीत गाया तो दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। वहीं आशीष अनल अवस्थी ने अपनी सुंदर-सुंदर कविताओं से सभी को काव्य-रस से भींगो दिया।

इस अवसर पर विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी एवं उनकी पत्नी संजू चौधरी ने मंच को साझा किया और दर्शकों का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश