home page

भारत में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा पर विशेषज्ञों ने की चर्चा : कुलपति

 | 
भारत में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा पर विशेषज्ञों ने की चर्चा : कुलपति


कानपुर, 11 मार्च (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय में स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के द्वारा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में- भारत में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा: अवसर और चुनौतियां विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने देश में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा के उभरते परिदृश्य पर गहन विचार-विमर्श किया। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनय पाठक ने दी।

उन्होंने बताया कि पैनल डिस्कशन सत्र का संचालन आईएचटीएम के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार ने किया। इस संवाद कार्यक्रम में आतिथ्य एवं पर्यटन शिक्षा के विभिन्न पहलुओं- पाठ्यक्रम नवाचार, कौशल विकास, इंडस्ट्री-एकेडमिया सहयोग, तकनीकी एकीकरण और भारत में आतिथ्य और पर्यटन शिक्षा को आकार देने वाले वैश्विक रुझानों जैसे प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया।

कुलपति ने कहा कि चर्चा में उद्योग के लिए तैयार पेशेवरों को तैयार करने में शिक्षा क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों, डिजिटल परिवर्तन की भूमिका और भारत में आतिथ्य शिक्षा के मानकों को बढ़ाने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई। इस पैनल डिस्कशन में अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज के डीन प्रो. सीतांशु शेखर जेना, आईएचटीएम, एमडीयू के निदेशक प्रो. आशीष दहिया, छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के निदेशक डा. सौरभ त्रिपाठी एवं विभाग के अन्य सहायक आचार्य शिवांशु सचान, अरविंद चौहान एवं सिद्धार्थ सिंह, आईएचएम भोपाल के पूर्व निदेशक प्रो. आनंद कुमार सिंह तथा एफडीसी एवं चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के निदेशक प्रो. संदीप मलिक शामिल हुए।

डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने कुंभ जैसे बड़े आयोजनों से आगंतुकों के अनुभव और आर्थिक लाभ को बढ़ाने के लिए पर्यटन विकास नीतियों और वैश्विक प्रचार रणनीतियों के बारे में बात की।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद