home page

माता-बहनों का अपमान कांग्रेस नेताओं की मानसिकता : डॉ. मोहन यादव

 | 
माता-बहनों का अपमान कांग्रेस नेताओं की मानसिकता : डॉ. मोहन यादव


माता-बहनों का अपमान कांग्रेस नेताओं की मानसिकता : डॉ. मोहन यादव


कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने एमपी के दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित बातें कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की जो मानसिकता रहती है वह उसी तरह की बयानबाजी करते हैं। उन्होंने सदैव ही माता बहनों का अपमान किया है। कांग्रेस विधायक की इस गंदी हरकत को लेकर राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए और विधायक को पार्टी से तत्काल बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

जनपद में रविवार को वीवीआईपी के आने का सिलसिला जारी रहा, मौका था उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी समारोह का। बिठूर स्थित गंगा वैली में इस भव्य शादी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व राष्ट्रपति तक शामिल हुए। इस भव्य शादी समाराेह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शिरकत की।

इस दाैरान वाराणसी के मणिकर्णिका घाट को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयानों को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जो भी बोलते हैं, उनमें सच्चाई नहीं होती है। बिना सबूत और तथ्यों के बयान देते रहते हैं। वह केवल सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे कुछ भी पोस्ट कर देते हैं। समाजवादी पार्टी को झूठी अफवाह फैलाने में महारत हासिल है।

वहीं सीएसए मैदान में बने हेलीपैड से उतरते ही देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का महापौर प्रमिला पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

सीएसए मैदान से सभी वीवीआईपी एक-एक कर सड़क के रास्ते बिठूर स्थित गंगा वैली शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे। जहां पर बारी-बारी से सभी ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

बताते चले कि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी राशि सचान ने राजधानी दिल्ली से वकालत की पढ़ाई की है। इसके अलावा राशि फाउंडेशन भी चलाती हैं। जबकि दामाद शिवेंद्र सचान के पिता यदुवेंद्र सिंह सचान चमड़ा कारोबारी हैं। उनका परिवार काकादेव में रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप