शिक्षक दिवस पर छात्राओं को दी गई गुड टच-बैड टच की जानकारी

 | 
शिक्षक दिवस पर छात्राओं को दी गई गुड टच-बैड टच की जानकारी


वाराणसी, 05 सितम्बर (हि.स.)। शिक्षक दिवस पर गुरूवार को छात्राओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई। किशोर लड़कियों को सीख दी गई कि बेझिझक किसी अनुचित घटना का विरोध करें। कुटुंब संस्था नदेसर, वाराणसी में राउंड टेबल इंडिया, लेडीज सर्कल की ओर से जागरूकता शिविर में शिक्षकों को इस दिशा में आगाह किया गया। उन्हें प्रशिक्षित करने पर जोर दिया गया। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों, विशेष रूप से लड़कियों के साथ किसी भी प्रकार की अनुचित घटना से बचाव किया जा सके। राउंड टेबल इंडिया लेडीज सर्कल ने बच्चों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न से बचाव की जानकारी दी।

सर्किल के चेयरमैन अनुज पोद्दार, सोनल अग्रवाल ने इस मुहिम को पूरे बनारस शहर में फैलाने का संकल्प लिया ताकि बच्चे अपने दैनिक जीवन में 'गुड टच' और 'बैड टच' को पहचानें और बेझिझक किसी अनुचित घटना का विरोध करें। जागरूकता कार्यक्रम में शिवानी कपूर,कन्वीनर साक्षी पेशवानी, कुटुंब संस्था के शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी