home page

कानपुर सेंट्रल जीआरपी में नए बैरक का उद्घाटन

 | 
कानपुर सेंट्रल जीआरपी में नए बैरक का उद्घाटन


कानपुर, 21 जनवरी (हिस.)। कानपुर सेंट्रल राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बड़ी सौगात देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी ने बुधवार को सेंट्रल जीआरपी परिसर में 40 लाख रुपए की लागत से बने फैब्रिकेटेड बैरक का उद्घाटन किया। 30 जवानों के ठहरने की क्षमता वाला यह बैरक आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा उन्होंने कुंभ के सफल समापन पर उत्कर्ष कार्य करने वाले एसआरपी प्रयागराज प्रशांत वर्मा समेत 48 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

रेलवे में ड्यूटी के दौरान अब पुलिस कर्मियों को रहने को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा 40 लाख रुपये की लागत से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर फैब्रिकेटेड आरक्षी बैरक तैयार किया गया है। यह बैरक आधुनिक सुख सुविधाओं जैसे प्रसाधन, पानी की व्यवस्था, बिजली और पूरी तरह से फायरप्रूफ है। जिसमें एक समय पर 30 कर्मी निवास कर सकते हैं। बैरक का एडीजी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। इससे पहले कानपुर सेंट्रल पहुंचे एडीजी को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी पीएसी अतुल शर्मा, आईजी एन‌ कोलांची, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ विवेक शर्मा, कमांडेंट 37 बटालियन पीएसी बजरंग बली चौरसिया, सीओ जीआरपी दुष्यंत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ एसएन पाटीदार, इंस्पेक्टर जीआरपी ओम नारायण सिंह व ,स्टेशन मास्टर अवधेश द्विवेदी भी मौजूद रहे।इस अवसर पर एडीजी ने बीते साल प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलवे के पुलिसकर्मियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बता दें कि प्री-फैब्रिकेटेड रेलवे में निर्माण को तेज़, कुशल और लागत प्रभावी बनाने का एक तरीका है, जिसे जीआरपी जैसी सुरक्षा बलों की ज़रूरतों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । प्री-फैब्रिकेटेड यूनिट्स जिसमें छोटे ऑफिस, ड्यूटी रूम, या टॉयलेट ब्लॉक लाकर आदि स्थापित किए जाते हैं।इस अवसर पर एडीजी प्रकाश डी रेलवे ने बताया कि इस फैब्रिकेटेड से रेलवे की पुलिस कर्मियों को उनके कार्य में आसानी रहेगी, उन्होंने मीडिया के माध्यम से यात्रियों से अपील की कि जो भी निर्देश रेलवे पुलिस द्वारा दिए जाते हैं ,उन सभी का पालन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप