home page

ट्रिपल आईटी प्रयागराज और टेक वीव्स लैब के बीच हुआ एमओयू, अनुसंधान काे मिलेगा बढ़ावा

 | 
ट्रिपल आईटी प्रयागराज और टेक वीव्स लैब के बीच हुआ एमओयू, अनुसंधान काे मिलेगा बढ़ावा


प्रयागराज, 21 जनवरी, (हि.स)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद ने मंगलवार को टेक वीव्स लैब प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के क्षेत्र में सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

यह जानकारी ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ पंकज मिश्र ने बुधवार को देते हुए बताया कि टेक वीव्स लैब प्राइवेट लिमिटेड एक नव-स्थापित आईटी कम्पनी है, जो एआई/एमएल आधारित अनुप्रयोगों के अनुसंधान एवं विकास पर कार्य कर रही है। इस सहयोग का उद्देश्य शोध विचारों को उत्पादों और पेटेंट में परिवर्तित करना तथा संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, कार्यशालाओं, सेमिनार और अकादमिक-उद्योग सहभागिता के माध्यम से ज्ञान-विनिमय को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापन पर टेक वीव्स लैब की ओर से निदेशक अंकित मिश्र तथा ट्रिपल आईटी की ओर से कुलसचिव प्रो. मंदार सुभाष कार्यकर्ते ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने तथा टेक वीव्स लैब के मुख्य तकनीकी अधिकारी राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

इस सहयोग के अंतर्गत टेक वीव्स लैब ने ट्रिपल आईटी की एडवांस्ड इमेज एंड डेटा साइंस लैब जो कि डॉ. त्रिलोकी पंत के नेतृत्व में कार्यरत है, के साथ संयुक्त अनुसंधान की शुरुआत की है। यह साझेदारी विशेष रूप से भूमि एवं भू-स्थानिक अनुप्रयोगों हेतु मशीन लर्निंग आधारित डेटा प्रसंस्करण और विश्लेषण पर केंद्रित होगी।

यह समझौता उद्योग-अकादमिक सहयोग को सुदृढ़ करने और नवाचार आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की दिशा में संस्थान की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र