home page

मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी’ नाम पर कोई ढांचा बना तो अयोध्या की तरह ढहेगा : केशव प्रसाद मौर्य

 | 
मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी’ नाम पर कोई ढांचा बना तो अयोध्या की तरह ढहेगा : केशव प्रसाद मौर्य


- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का 2026 तक बंगाल में भाजपा सरकार बनने का दावा

- बिहार में हार के बाद समाजवादी पार्टी बीमार, अब बूथ लूटने का मौका नहीं मिलेगा

- मतदाता सूची शुद्धिकरण के बाद कोई पार्टी नहीं कर सकेगी हेरफेर, घुसपैठ पर लगेगी रोक

मीरजापुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि यदि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर कोई ढांचा खड़ा किया गया तो उसका वही हश्र होगा जो अयोध्या में अवैध ढांचे का हुआ था। उन्होंने यह दावा भी किया कि साल 2026 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनना तय है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसआईआर को लेकर विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची शुद्ध होने के बाद अब सपा और कुछ अन्य संगठनों को बूथ लूटने का मौका नहीं मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ को सभी का साझा लक्ष्य बताया और सपा की स्थिति पर कहा कि पार्टी बीमार अवस्था में है। बिहार चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव पूरी तरह निराश हैं। वर्ष 2047 तक भी उनका नंबर आने वाला नहीं है।

विंध्य कॉरिडोर से बढ़ा धार्मिक पर्यटन, विकास की अपार संभावनाएं

उन्होंने कहा कि छह दिसम्बर दो महत्वपूर्ण कारणों से स्मरण किया जाता है। एक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के रूप में निर्वाण दिवस और दूसरा वर्षों के आंदोलन के बाद बाबरी ढांचा विध्वंस के शौर्य दिवस के रूप में। उन्होंने कहा कि मीरजापुर एक विशिष्ट स्थान है। यहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और यह सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।

डबल इंजन सरकार गरीबों को दे रही आगे बढ़ने का अवसर

केशव प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब को आगे बढ़ने के लिए नए अवसर मिलें। उन्होंने ग्राम चौपाल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखंड की दो ग्राम सभाओं में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

विंध्य कॉरिडोर व अमृत जल योजना पर दिया भरोसा

विंध्य कॉरिडोर निर्माण में देरी और अमृत जल योजना के चलते सड़कों की खराब स्थिति पर पूछे गए सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े कार्यों में कुछ अस्थायी कठिनाइयां आती हैं, लेकिन आगे चलकर उसका अनंत लाभ मिलता है। यदि किसी परियोजना में अधिक विलंब हुआ है तो उसकी समीक्षा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा