पति को नग्न कर सिगरेट से प्राइवेट पार्ट दागा, शरीर पर चकुओं से किया वार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ऐसी कलयुगी पत्नी का चेहरा समाज के सामने बेनकाब हुआ है, जिसने अपने ही पति के साथ अमानवीयता की सभी हदे पार की है, जिसे देखकर समाज भी शर्मसार हो जाए. चोरी छुपे बेडरूम में लगे CCTV कैमरे में पत्नी की करतूत का पता चलता है, जहां वह पति को नंगा करके हाथ बांधकर गुप्तांग को सिगरेट से दागती हुई जालिम पत्नी साफ तौर पर देखी जा सकती है. पति दर्द के मारे चिल्लाता रहा चीखता रहा, लेकिन पत्थर दिल पत्नी का दिल नहीं पसीजा. पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
 | 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ऐसी कलयुगी पत्नी का चेहरा समाज के सामने बेनकाब हुआ है, जिसने अपने ही पति के साथ अमानवीयता की सभी हदे पार की है, जिसे देखकर समाज भी शर्मसार हो जाए. चोरी छुपे बेडरूम में लगे CCTV कैमरे में पत्नी की करतूत का पता चलता है, जहां वह पति को नंगा करके हाथ बांधकर गुप्तांग को सिगरेट से दागती हुई जालिम पत्नी साफ तौर पर देखी जा सकती है. पति दर्द के मारे चिल्लाता रहा चीखता रहा, लेकिन पत्थर दिल पत्नी का दिल नहीं पसीजा. पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसी जालिम पत्नी के बेडरूम के लाइव फुटेज Viral हुआ हैं, जिसे देखकर समाज का हर तबका शर्मसार हो रहा है. बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के गांव चक महमूद सानी के मन्नान जैदी की शादी पास के ही गांव में मेहर जहां से हुई थी. मेहर जहां ने शादी से पहले प्यार का झूठा नाटक भी रचा था. शादी करने के लिए मेहर जहां मन्नान ज़ैदी के घर पहुंचकर शादी की ज़िद पर अड़ी थी.

https://twitter.com/vocal_tv/status/1787379864137326735

पति से दरिंदगी की पार की इंतहा

आखिरकार परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी 17 नवंबर 2023 को मुस्लिम रीती रिवाज से संपन्न हुई थी. पीड़ित पिता का कहना है कि बेटे की पत्नी आए दिन पति को मारती पीटती थी, जिसकी वजह से मन्नान ज़ैदी पति ने पत्नी की चोरी से अपने ही बेड रूम में CCTV कैमरे लगा दिया ताकि उसकी पत्नी की करतूत समाज के सामने आ सके.

29 अप्रैल 24 को मेहर जहां ने अपने पति को नशे की गोलियां दूध में देकर उसको नंगा करके दोनों हाथ बांधकर मानवता की हदें पार कर डाली. पत्नी मेहर जहां ने अपने पति के गुप्तांग को सिगरेट से दाग डाला और इतना ही नहीं हाथ मे चाकू लेकर कई जगह चोटिल किया. वो ज़ालिम पत्नी सिगरेट की कश मारती रही और अपने पति के गुप्तांग को दागती रही. पति दर्द के मारे चिल्लाता रहा चीखता रहा लेकिन ज़ालिम पत्नी का ज़ुल्म कम होने की बजाय बढ़ता ही गया.

पत्नी ने की जुल्म की हदें पार

पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जालिम पत्नी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है. फिलहाल पीड़ित पति अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है.

एसपी धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 4 मई को वादि मन्नान जैदी जो की थाना स्योहारा के गांव चक महमूद सानी के रहने वाले हैं, उन्होंने थाना स्योहारा में तहरीर दी है कि उसकी पत्नी उसके साथ आए दिन झगड़ा और मारपीट करती है, शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न के साथ ही अमानवीय व्यवहार करती है.

आरोपी पत्नी हुई गिरफ्तार

विगत 29 अप्रैल को रात में उसकी पत्नी ने वादी को नशीला पदार्थ पिलाकर जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया और जलती सिगरेट से उसका शरीर जलाकर शारीरिक उत्पीड़न किया गया. इस तहरीर के आधार पर स्योहारा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की गई. कार्रवाई के क्रम में आज अभियुक्त मेहर जहां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है.