home page

सामाजिक समरसता का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है होली; पवन श्रीवास्तव

 | 
सामाजिक समरसता का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है होली; पवन श्रीवास्तव


प्रयागराज, 09 मार्च (हि.स.)। होली को सामाजिक समरसता का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना गया है। भारतीय संस्कृति सदैव आपस में मिलजुल कर प्रेम पूर्वक रहने का संदेश देती है। उक्त बात रविवार को कटघर स्थित समया माइ मंदिर परिसर में आयोजित होली महोत्सव में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव ने कही।

उन्होंने कहा कि भारत के सभी पर्व सामाजिक समरसता के प्रतीक है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में और मजबूत हुई है l

कटघर स्थित समया माइ मंदिर परिसर में पार्षद नीरज गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को रंग भरी एकादशी के 1 दिन पूर्व ही भक्तों द्वारा हिंदू देवी देवताओं के साथ पूरे उत्साह से फूलों की होली खेली गई l

सर्वप्रथम मंदिर परिसर में देवी देवताओं की प्रतिमा को अबीर गुलाल लगाकर पुष्प चढ़ाते हुए तथा आपस में एक दूसरे पर फूलों की बौछार कर अबीर गुलाल लगाकर होलियरी गाते हुए तथा नृत्य कर हिंदुओं के पावन पर्व होली का वातावरण बनाते हुए सभी हिंदू परिवारों से होली खेलने का आवाहन किया l

इस मौके पर भाजपा नेता विनोद सोनकर, शुभेंदु श्रीवास्तव, मनोज सोनकर, विनीत केसरवानी, अंकित सोनकर, विशाल अग्रहरी, पिंकी सोनकर, शालू जायसवाल, निधि केसरवानी, मोनी, जूही, रेशमा सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल