home page

सपा मुख्यालय के बाहर लगी 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे' की होर्डिंग

 | 
सपा मुख्यालय के बाहर लगी 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे' की होर्डिंग


लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं को साधने के लिए राजनीतिक दलों के बीच होर्डिंग्स वार जारी है। भाजपा के 'बंटोगे तो कटोगे' की लगी होर्डिंग्स का जवाब समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर होर्डिंग लगाकर दिया है। हालांकि सपा की ओर से यह होर्डिंग अधिकारिक रुप से लगी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है। यह होर्डिंग सपा नेता अमित चौबे के सौजन्य से लगाई गई है जिसमें लिखा है कि 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे' जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को महाराजगंज के फरेंदा विधानसभा से नेता अमित चौबे के सौजन्य से एक होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 के सत्ताधीश के साथ भाजपा के एक सियासी सुर्खियां बने स्लोगन 'बंटोगे तो कटोगे' पर कटाक्ष किया गया है। इसमें लिखा है कि 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के संग रहेंगे। यह होर्डिंग मीडिया से लेकर सोशल मीडिया में छा गई और राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई।

इस पर वरिष्ठ पत्रकार मनीष पांडेय का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता इन दिनों प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जीत को लेकर सभी जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसमें होर्डिंग-पोस्टर वॉर इन दिनों खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जरिए एक दूसरे के दलों और उनके पार्टी प्रमुखों को केन्द्र में रख कर 2027 चुनाव का माहौल तैयार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी राजनीतिज्ञों द्वारा किया जा रहा है कि वह खुद भी चर्चा में बने रहे। इससे इतर भाजपा की होर्डिंग में केवल हिन्दुओं को संगठित करने की बात को मुख्यत: केन्द्र में रखा गया है। इससे साफ है कि राजनीतिक पार्टियां या उनके नेता की मंशा क्या है। फिलहाल जनता काफी जागरूक हो चुकी है वह सही-गलत का आंकलन कर उसी पार्टी या नेता को चुनेगी जिसका रास्ता राष्ट्रहित में होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा