ऐतिहासिक तीजा मेला: तीसरी आंख के साथ ड्रोन से कवर होगा मेला क्षेत्र

 | 
ऐतिहासिक तीजा मेला: तीसरी आंख के साथ ड्रोन से कवर होगा मेला क्षेत्र


हमीरपुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए बांदा, महोबा के साथ जिले का फोर्स तैनात किया जाएगा। सदर सीओ एवं मौदहा सीओ की अगुवाई में 10 इंस्पेक्टर मेले की जिम्मेदारी को संभालेंगे। सभी की आमद पशु बाजार मेला मैदान में बनाई गई अस्थाई मेला कोतवाली में होगी।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि गत वर्षाें की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले की सुरक्षा के लिए बांदा, महोबा के साथ जिले का पुलिस बल तैनात होगा। इसके अलावा तीन सेक्शन पीएसी भी मेले की सुरक्षा के लिए तैनात होगी। उन्होंने बताया कि 10 इंस्पेक्टर, 50 एस आई के साथ पुलिस एवं होमगार्ड के 300 जवान तैनात होंगे। एक फायर दस्ते के साथ यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। कस्बे के पशु बाजार, मेला मैदान, नेहा चौराहा, छोटी बाजार, बस स्टॉप, रामलीला मैदान में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके अलावा पुलिस की मोबाइल टीमें लगातार कस्बे में भ्रमण में रहेंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

सात सितंबर को छोटी बाजार में बुंदेली लोकगायक जय सिंह राजा देंगे प्रस्तुति

श्रीकृष्ण लीला तीजा महोत्सव कमेटी इस वर्ष छोटी बाजार मैदान प्रांगण में छह सितंबर की रात वृंदावन के कलाकारों की रासलीला का आयोजन संपन्न कराएगी। सात सितंबर को बुंदेली लोकगायक जयसिंह राजा, भगत राजा, कृष्ण कुमार रंगीला की टीम अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। श्रीकृष्ण लीला तीजा कमेटी के सदस्य कुंजबिहारी पांडे ने बताया कि प्रतिवर्ष रात्रि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और अधिक रोचक बनाने के उद्देश्य से इस बार कुछ बदलाव किया गया है। छह सितंबर की रात में वृंदावन के मशहूर रासलीला कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सात सितंबर की रात्रि को बुंदेलखंड के मशहूर लोक गायक जय सिंह राजा, भगत राजा, कृष्ण कुमार रंगीला की टीम बुंदेली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति देंगे। कमेटी के सदस्य ने बताया कि दोनों रात्रि में भंडारे का भी आयोजन कराया गया है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा