home page

मां की अर्थी उठाने के पूर्व ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

 | 
मां की अर्थी उठाने के पूर्व ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण


- ग्रीनगुरु को मातृ शोक

मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक व सचिव ग्रीनगुरु अनिल कुमार सिंह बुधवार को अपनी 95 वर्षीय माता पनपत्ती देवी के निधन पर श्रद्धांजलि के रूप में कलमी अमरूद के पौध का रोपण पैतृक गांव रैकरी में किया।

उन्होंने कहा कि भले ही मेरी मां मुझे छोड़ कर चली गई, लेकिन वह पौध के रूप में सदैव मेरे पास रहेगी। मंगलवार को उनकी माता का निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि एक बगीचा मां के नाम बनाने का प्रयास करूंगा। बताया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा और लोगों में पौधरोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। इस दौरान प्रवक्ता किसान इण्टर कॉलेज राजगढ़ विनोद कुमार सिंह समेत बडी संखा में ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा