home page

गोपाल जी का जीवन  हम सब के लिए  अनुकरणीय  : श्रीप्रकाश

 | 
गोपाल जी का जीवन  हम सब के लिए  अनुकरणीय  : श्रीप्रकाश


गोपाल जी का जीवन  हम सब के लिए  अनुकरणीय  : श्रीप्रकाश


सुल्तानपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक के निधन पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने कहा कि अल्प समय में मैंने उनके जीवन को देखा, उन्होंने कभी किसी से छोटी -बड़ी अपेक्षा नहीं की। जीवन के सम्बन्धों का कैसे निर्वहन करना चाहिए हमें उनसे सीखना होगा। उनका जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर के नौरंगीलाल / रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में बुधवार को किया गया । विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने आगे कहा कि गोपाल एक निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता थे । सुलतानपुर आने से पहले उन्होंने बिहार के क्षेत्र में प्रचारक के रूप में कार्य किया। सुलतानपुर में नगर कार्यकारिणी में दायित्व लेकर काम करते रहे ,उनका समर्पण सराहनीय रहा है । आज के कार्यकर्ताओं के लिए उनका कार्य-व्यवहार समर्पण तथा संघ के प्रति निष्ठा अनुकरणीय है ।

डॉ रमा शंकर मिश्र ने उनके द्वारा आपात काल के दौरान किये गए कार्यो की सराहना की। इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष भोला नाथ अग्रवाल, गोवर्धन दास कनोडिया , अमर पाल सिंह, डॉ रमा शंकर मिश्र ,कृपा शंकर द्विवेदी आदि ने सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से विभाग संघ चालक डॉ अरुण कुमार सिंह , सह विभाग संचालक अजय कुमार गुप्ता ,नगर संघचालक अमरपाल सिंह, सह नगर कार्यवाह अनूप , सह जिला कार्यवाह शक्ति पाठक , नगर पालिका अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल , प्रांत ग्राम विकास संयोजक डॉ रमाशंकर , प्रांत सह सद्भाव प्रमुख,संयोजक सह सद्भाव संयोजन डॉ रमा शंकर मिश्र, प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख महेश कुमार सिंह , विभाग संपर्क संपर्क प्रमुख पवनेश कुमार आदि रहे।

ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल का निधन लंबे समय से चल रही अस्वस्थता के कारण 29 सितंबर दिन- रविवार की सुबह रामकृष्ण मिशन अस्पताल कौड़िया, वाराणसी में हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता